बैंक मैनेजर और कर्मचारियों पर ठगी का आरोप खाते से 8 लाख से ज्यादा रुपए कम

बैंक मैनेजर और कर्मचारियों पर ठगी का आरोप खाते से 8 लाख से ज्यादा रुपए कम

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के श्रीबिजयनगर में एक प्राइवेट बैंक के मैनेजर और कर्मचारियों पर साढ़े आठ लाख रुपए की ठगी का आरोप लगा है। मामला दर्ज करवाने वाले ने कस्टमर ने बताया कि उसके जिस खाते से ठगी हुई है, उसके एटीएम कार्ड को कभी किसी भी पीओएस मशीन में इस्तेमाल नहीं किया है। वह बैंक खाते में केवल रुपए जमा करवा रहा था।
इस साल फरवरी में बैंक खाता जांचा तो निर्धारित बैलेंस से काफी कम बैलेंस मिला। बैंक अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने सहयोग नहीं किया। परेशान होकर कस्टमर ने संबंधित बैंक मैनेजर और दो कर्मचारियों पर फ्रॉड में अज्ञात से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।
श्रीबिजयनगर के विनोद कुमार पुत्र होतूराम मिड्‌ढा ने पुलिस को बताया कि उसका कस्बे के एचडीएफसी बैंक में खाता है। इस खाते पर एटीएम कार्ड जारी किया हुआ लेकिन उससे कभी ट्रांजेक्शन नहीं किया। फरवरी में बैंक खाता जांचने गया तो बैलेंस कम था। बैंक खाते से 11 अगस्त 2020 से 27 फरवरी 2023 के बीच आठ लाख 53 हजार 636 रुपए पीओएस मशीन के जरिए ट्रांजेक्शन कर निकाले गए।
बैंक मैनेजर और कर्मचारियों से संपर्क किया तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उसके अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कई बार रुपए निकलने के बाद भी बैंक की ओर से मैसेज नहीं आया।
मैनेजर और कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप
बैंक कस्टमर ने मैनेजर अमित कुमार और कर्मचारी अनिल कुमार और दितेंद्र सिंह पर मिलीभगत कर बैंक के एटीएम कार्ड को हैक कर, एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर अथवा किसी अन्य इलेक्ट्रोनिक तरीके से यह राशि पीओएस के जरिए बैंक खाते से निकलवाने का आरोप लगया है। उसका कहना है कि बैंक ने उसकी एसएमएस सुविधा रोक दी।
इससे उसे बैंक से निकले रुपए की जानकारी नहीं मिली। मैनेजर और कर्मचारियों से सहयोग चाहने पर उन्होंने सहयोग नहीं किया। इस पर पीडि़त ने इस संबंध में श्रीबिजयनगर थाने में मामला दर्ज करवा दिया। जांच सज्जन कुमार को दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |