बीकानेर: आपको भी बैंक, बीमा, डाकघर का काम तो पहले पढ़ लें ये खबर

बीकानेर: आपको भी बैंक, बीमा, डाकघर का काम तो पहले पढ़ लें ये खबर

बीकानेर: आपको भी बैंक, बीमा, डाकघर का काम तो पहले पढ़ लें ये खबर

बीकानेर। 9 जुलाई को बीकानेर सहित पूरे देश में बैंक, जीवन बीमा निगम, डाकघर और रोडवेज कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। बीकानेर में सभी आंदोलनकारी दोपहर 12 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष एकत्र होकर प्रदर्शन करेंगे और ज्ञापन सौंपेंगे। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की ओर से आहूत राष्ट्रीय प्रतीक हड़ताल में बीकानेर के सैकड़ों कर्मचारी शामिल होंगे। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन, नॉर्थन जोन इंश्योरेंस एम्प्लॉयज एसोसिएशन, और डाक विभाग के कर्मचारी 9 जुलाई को कामकाज बंद रखेंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को छोड़कर अन्य सभी कमर्शियल बैंक, ग्रामीण बैंक और सहकारी बैंक इस हड़ताल में शामिल रहेंगे।

राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लॉयज यूनियन के प्रांतीय उपाध्यक्ष योगेंद्र कुमार शर्मा योगी ने बताया कि केंद्र सरकार की निजीकरण की नीतियों, आउटसोर्सिंग को बढ़ावा देने, पर्याप्त भर्ती नहीं करने, ग्राहकों से अत्यधिक सेवा शुल्क वसूलने, कॉर्पोरेट ऋणों की वसूली में लापरवाही, पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं करने और सप्ताह में 5 दिन बैंकिंग लागू नहीं करने जैसी नीतियों के विरोध में यह हड़ताल की जा रही है। नॉर्थन जोन इंश्योरेंस एम्प्लॉयज एसोसिएशन के संभागीय सचिव शौकत अली ने बताया कि एलआईसी के क्लास-3 के 300 से अधिक कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |