
बैंक में लगी आग, मची अफरा-तफरी, जल गया फर्नीचर






बीकानेर. हिमटसर गाँव की बैंक में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना सामने आई है। बैंक के सायरन बजने के कारण अफ रातफ री मच गई। आज बैंक में अवकाश के कारण शाखा बंद थी, ऐसे में बैंक भवन में धुंआ उठने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना बैंक कर्मचारियों को दी। घटनास्थल पर बैंक के गार्ड को भेजा गया। सरपंच प्रतिनिधि सूबेदार ओमप्रकाश बिश्नोई मौके पर पहुँचे। ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। आग से बैंक का कुछ फ र्नीचर जल गया।


