
बैंक कर्मी ने किया 1.76 लाख का गबन,दो महीने की इंस्टॉलमेंट राशि जमा नहीं कराई






बैंक कर्मी ने किया 1.76 लाख का गबन,दो महीने की इंस्टॉलमेंट राशि जमा नहीं कराई
खुलासा न्यूज़। श्रीगंगानगर जिले के चूनावढ़ थाने में गुरुवार को प्राइवेट बैंक के कर्मचारी के खिलाफ 1.76 लाख रुपए के गबन का मामला दर्ज हुआ है। बैंक मैनेजर की ओर से दर्ज मामले में कहा गया है कि आरोपी कर्मचारी बैंक के लिए कलेक्शन का काम करता था।
कर्मचारी ने 28 अगस्त से अक्टूबर तक बैंक के लिए एकत्र की हुई राशि बैंक में जमा नहीं करवाई। पिछले दिनों बैंक खातों की जांच में मामला सामने आया। इस पर संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया।गांव 13 एलएनपी स्थित एक्सिस बैंक के मैनेजर गांव लालगढ़ जाटान निवासी पंकज कुमार पुत्र हनुमानसिंह की ओर से दर्ज मामले में कहा गया है कि चार जेड का अनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश उनके बैंक में वर्ष 2022 से कार्यरत था।
वह बैंक के लिए कलेक्शन का काम करता था। 28 अगस्त के बाद उसने कलेक्शन की हुई राशि बैंक में जमा नहीं करवाई। बैंक के खातों का मिलान किया गया तो राशि जमा नहीं होना पाया गया। इस पर संबंधित से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। करीब एक लाख 76 हजार रुपए से ज्यादा राशि बैंक खातों में कम मिली। इस पर संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। जांच एएसआई कंवरपाल सिंह को दी गई है।


