बैंक और डाक विभाग को करनी होगी नोडल अधिकारियों की नियुक्ति

बैंक और डाक विभाग को करनी होगी नोडल अधिकारियों की नियुक्ति

खुलासा न्यूज, बीकानेर। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत मतदाता जागरूकता में भागीदारी के लिए एसबीआई और मुख्य डाक घर द्वारा नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी सोहनलाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के पंजीकरण एवं मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इंडियन बैंक एसोसिएशन और डाक विभाग के साथ एमओयू किया गया है। इसके तहत दोनों विभागों द्वारा नियुक्त स्वीप प्रभारी मतदाता जागरूकता की गतिविधियां आयोजित करेंगे।

सी-विजिल मोबाइल ऐप का हो प्रचार-प्रसार

स्वीप प्रभारी अधिकारी सोहनलाल ने सी विजिल ऐप का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सी- विजिल ऐप के उपयोग एवं आचार संहिता उल्लंघन की स्थिति में शिकायत दर्ज कार्य प्रणाली करने के संबंध में जानकारी दी जाएगी। जिससे मतदाताओं को जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तरीय अधिकारी इस दिशा में गंभीरता पूर्वक कार्य करें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |