एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खाता किया साफ, बदमाश ने पूछ लिया था पिन नंबर, दो बार में निकाले 11 हजार रुपए - Khulasa Online

एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खाता किया साफ, बदमाश ने पूछ लिया था पिन नंबर, दो बार में निकाले 11 हजार रुपए

एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खाता किया साफ, बदमाश ने पूछ लिया था पिन नंबर, दो बार में निकाले 11 हजार रुपए

बीकानेर। नोखा में एटीएम कार्ड बदलकर 11 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। दरअसल, पार्लर चलाने वाले परिवार की लडक़ी बैंक ऑफ बड़ौदा ्रञ्जरू पर 15 हजार रुपए निकालने गई थी। इस दौरान वहां पहले से मौजूद एक युवक मदद के नाम पास आया। लडक़ी ने झांसे में आकर एटीएम कार्ड दे दिया और पिन नंबर भी बता दिए। बदमाश ने 10 हजार रुपए निकालने के बजाय 1000 रुपए निकालकर लडक़ी को थमा दिए और कहा कि इससे ज्यादा रुपए अभी निकल पाएंगे। इस दौरान बदमाश ने कार्ड को बदल दिया। लडक़ी के जाने के बाद अलग-अलग जगह नोखा और नागौर से दो बार में 10,000 और 1000 रुपए बदमाश ने निकाल लिए।खाते से रुपए निकलने का मैसेज आने पर लडक़ी ने बैंक पहुंचकर पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद सोमवार शाम को परिवार के साथ थाने पहुंची पीडि़ता ने ठगी की शिकायत दर्ज करवाई। वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26