Gold Silver

बंजारा बने वरिष्ठ नर्सिंग अधीक्षक, बधाईयों का लगा तांता

बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम चिकित्सालय में आज जिला मुख्य नर्सिंग अधीक्षक के पद पर वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर सीताराम बंजारा ने कार्य ग्रहण किया। हंसमुख एवं अपने काम के प्रति सजग रहने वाले बंजारा पूर्व में जनाना चिकित्सालय व मर्दाना चिकित्सालय में नर्सिंग अधीक्षक पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं। कोविड काल के दौरान भी इन्होंने सराहनीय काम किया। आज दिनभर नर्सिंग ऑफिसर्स का उनको बधाई देने के लिए पहुंचते रहे। उनके इस पर कार्य ग्रहण के दौरान सुरेश कुमार चौधरी, ए -ब्लॉक अधीक्षक आदराम बिस्सू, राकेश बिस्सा, कपिल कटारिया, बृजेन्द्र पारीक, सुरेश कोठारी, गोपाल चौधरी, पवन शर्मा, सरोज रावत, कांतिलाल बिनावरा, अविनाश सियोता सहित अनेक गणमान्य जन व परिवार के सदस्य मौजूद थे।

Join Whatsapp 26