
बेंगलुरु ने जीता आईपीएल इस सीजन का ओपनिंग मैच, कोलकाता को सात विकेट से हराया






खुलासा न्यूज नेटवर्क । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL-18 का ओपनिंग मैच जीत लिया है। टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। RCB ने KKR को 3 साल बाद हराया है। टीम को लगातार 4 हार के बाद जीत मिली है। बेंगलुरु ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 175 रन का टारगेट 16.2 ओवर में चेज कर लिया। विराट कोहली 59 रन बनाकर नाबाद लौटे। कप्तान रजत पाटीदार ने 34 और फिल सॉल्ट ने 56 रन बनाए। कोलकाता से एक विकेट वरुण चक्रवर्ती को मिला। टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी कोलकाता ने कोलकाता ने 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे (56 रन) ने फिफ्टी लगाई। जबकि सुनील नरेन ने 44 और अंगकृष रघुवंशी ने 30 रन का योगदान दिया। बेंगलुरु से क्रुणाल पंड्या ने 3 विकेट लिए। जोश हेजलवुड को 2 विकेट मिले। यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा को एक-एक विकेट मिला।


