गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में बीकानेर में भी बंद का आह्वान

गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में बीकानेर में भी बंद का आह्वान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। आज जयपुर में दिनदहाड़े हुए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद अब आक्रोश की लगातार बढ़ रहा है। देर शाम को करणी सेना महिपाल सिंह मकराना ने प्रदेशस्तरीय बंद का आव्हान किया था। जिसके चलते सम्पूर्ण राजस्थान में करणी सेना से जुड़े लोग सर्व समाज के साथ लगातार बैठकें कर समर्थन लेने में जुटे है। इसी बीच बीकानेर में भी बंद का आह्वान किया गया है। सर्वसमाज के बैनर तले इस बंद का आह्वान किया गया है। जिसमें बीकानेर के सामाजिक, व्यापारिक सहित कई संगठनों ने बंद को अपना समर्थन दिया हैं। बीकानेर के साथ ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी बंद का आह्वान किये जा रहे है। घटना के बाद से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विरोध-प्रदर्शन हो रहे है। कहीं बस पर पत्थराव तो कहीं टायर फूंककर विरोध किया जा रहा है। वहीं, इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। ए श्रेणी की नाकेबंदी कर रखी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |