बंद मकान में चोरों ने बोला धावा

बंद मकान में चोरों ने बोला धावा

बीकानेर। छह माह से बंद पड़े मकान पर चोरों ने धावा बोला है। जहां से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए। परिवादी घर लौटा तो होश उड़ गए। मकान के ताले टूटे हुए व अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा मिला। परिवादी तुरंत पुलिस थाने पहुंचा और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। खाजूवाला एसएचओ विक्रम सिंह के अनुसार खाजूवाला वार्ड नं.1 निवासी घनश्याम पुत्र हंसराज रेगर जो कि अपने परिवार के साथ उत्तराखण्ड रहता है। पिछले छह माह से उसका खाजूवाला स्थित मकान बंद था। 4 अक्टूबर को परिवादी खाजूवाला अपने घर आया तो पता चला कि उसके मकान में चोरी हो गई। जहां से चोरों ने मकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी चुराकर ले गए। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |