बंद मकान के टुटे ताले






बीकानेर । शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में काफी दिनों से बंद पड़े मकान में कुछ अज्ञात लोगों ने चोरी के नीयत से मकान के ताले तोड़कर घर के अंदर घुसे और कुछ सामान चोरी करके ले गये। गंगाशहर थाने के एएसआई सुरेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार राजीव कोचर नामक एक व्यक्ति ने थाने में लिखित रिपोर्ट दी की मेरे रिश्तेदार का मकान गंगाशहर के नाहटा भवन के पास स्थिति है। जो पिछले काफी दिनों से बंद पड़ा हैे क्योंकि रिश्तेदार हैदराबाद रहते है। जहां मैं हर रोज अपनी गाड़ी खड़ी करने जाता थ। पिछले कई दिनों से मैं गाड़ी खड़ी करने नही गया था। आज सवेेरे जब मैं घर गया तो देखा की घर के ताले टुटे हुए थे। घर के अंदर एक मन्दिर बना हुआ है। जिसमें कुछ चांदी के सिक्के रखे हुए थे। जो अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। बाकी घर में किसी भी प्रकार की चोरी नही होने का अनुमान नही है। राजीव कोचर की रिपोर्ट पर एएसआई सुरेश कुमार मौके पर पहँुचकर जाँच की लेकिन परिवादी ने किसी भी प्रकार का मुकदमा दर्ज नही करवाया।


