185 नर्सिंग अधिकारियों की यूटीबी भर्ती पर लगी रोक हटी, प्रोविजनल सूची जारी

185 नर्सिंग अधिकारियों की यूटीबी भर्ती पर लगी रोक हटी, प्रोविजनल सूची जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नर्सिंग ऑफिसर के 185 रिक्त पदों पर अर्जेंट टेंपरेरी बेसिस (यूटीबी) आधार पर हुई भर्ती पर लगी अस्थाई रोक को राज्य सरकार से मार्गदर्शन मिलने के साथ ही हटा दिया गया है और भर्ती प्रक्रिया पुन: शुरू की गई है। भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की संशोधित प्रोविजनल सूची पुन: जारी कर दी गई है। प्राप्त आवेदनों की नियमानुसार मैरिट तैयार कर जिला स्तरीय कमेटी द्वारा चयन कर प्रोविजनल सूची जारी की गई थी जिस पर प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण कर संशोधित अंतरिम सूची जारी की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेज सत्यापन हेतु 20 से 22 फरवरी के बीच अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना है। दस्तावेज सत्यापन का कार्य आवंटित क्षेत्र के अधिकारी द्वारा ही किया जाएगा मसलन सूची में 1 से 100 तक के अभ्यर्थियों को प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज जबकि शेष अभ्यर्थियों को उनसे संबंधित खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के कार्यालयों में रिपोर्ट करना है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आवश्यक दस्तावेज (स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, पुलिस वेरिफिकेशन, संतान संबंधित घोषणा पत्र (रुपए 50 के स्टाम्प पर), धूम्रपान नहीं करने का शपथ पत्र (रुपए 50 के स्टाम्प पर) एवं दस्तावेज फर्जी/परिवर्तित/कूटरचित नहीं होने का प्रमाण पत्र (रुपए 100 के स्टाम्प पर)) के साथ अपनी उपस्थिति प्रधानाचार्य, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज एवं संबंधित खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। जारी की गई प्रोविजन सूची का अवलोकन वेबसाई http://zilabikaner.in पर किया जा सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |