खाजूवाला चैयरमेन हटाने पर रोक लगी, हाईकोर्ट ने आदेश पर स्टे दिया - Khulasa Online खाजूवाला चैयरमेन हटाने पर रोक लगी, हाईकोर्ट ने आदेश पर स्टे दिया - Khulasa Online

खाजूवाला चैयरमेन हटाने पर रोक लगी, हाईकोर्ट ने आदेश पर स्टे दिया

खुलासा न्यूज, बीकानेर। खाजूवाला नगर पालिका के निलंबित चेयरमैन को अदालत से राहत मिल गई है। राजस्थान उच्च न्यायालय ने चेयरमेन अशोक कुमार को पद से हटाने के आदेश पर स्टे दे दिया है। ऐसे में फिलहाल अशोक कुमार ही चेयरमैन बने रहेंगे। स्थानीय निकाय विभाग के आदेश को आगामी आदेश तक रोक दिया गया है।

खाजूवाला नगर पालिका चेयरमैन को पिछले दिनों स्थानीय निकाय विभाग ने हटा दिया था। उन पर भ्रष्टाचार के कई आरोप है। जिसमें मृत व्यक्तियों के नाम से मस्टररोल से रुपए उठाने का गंभीर आरोप भी लगा हुआ है। विभागीय स्तर पर हुई जांच में उन्हें दोषी ठहराया गया था, इसी आधार पर पिछले दिनों उन्हें पद से हटा दिया गया। इसी आदेश के विरोध में वो अदालत पहुंच गए। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने पद से हटाने के आदेश पर रोक लगा दी।

जोधपुर हाई कोर्ट से निलंबन आदेश पर स्टे देने के बाद से अशोक कुमार को फिर से चेयरमैन की कमान मिल सकती है। इस संबंध में स्थानीय निकाय विभाग से फिर से आदेश जारी होंगे। चार दिन पहले ही विभाग ने मांगीलाल को ये जिम्मेदारी सौंपी थी। राजनीतिक रूप से ये मुद्दा भी कस्बे में चर्चा का विषय बन गया है कि अब चेयरमैन कौन रहेगा? फिलहाल स्थानीय निकाय के आदेश के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट होगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26