Gold Silver

अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर 30 सितंबर तक प्रतिबंध जारी

नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के प्रकोप से बचाव के लिए देश और दुनिया में तेजी के साथ टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है। वहीं, कोरोना संक्रमण के मामलों में औसतन लगातार गिरावट दर्ज किए जाने के बाद से पहले से लागू प्रतिबंधों में ढील भी दी जा रही है। लेकिन, इस बीच कई देशों और भारत के कुछ जिलों में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे चिंताएं भी बरकरार है। लिहाजा, केंद्र सरकार ने कोरोना संकट की गंभीरता को समझते हुए एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगाए प्रतिबंध (International flights In India Ban) को जारी रखने का फैसला लिया है।सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों की आवाजाही पर लगी रोक को 30 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है। नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation, DGCA) ने रविवार को इस संबंध में एक सर्कुलर जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है।

DGCA की तरफ से जारी सर्कुलर के मुताबिक, यह प्रतिबंध सिर्फ पैसेंजर्स फ्लाइट पर जारी रहेगी। इससे अंतरराष्ट्रीय कारगो उड़ानें प्रभावित नहीं होंगी। इसके अलावा, DGCA की तरफ से जिन रूट्स पर फ्लाइट को मंजूरी मिली हुई है, उनपर भी यह नियम लागू नहीं होगा। DGCA ने कहा है कि, कुछ चुनिंदा रूट्स पर पहले से ही शेड्यूल की गई अंतरर्राष्ट्रीय फ्लाइट पहले की तरह अपनी उड़ान जारी रख सकेंगी।

Join Whatsapp 26