Gold Silver

बीकानेर: डॉक्टरों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया, ट्रॉमा, आईसीयू, कैजुअल्टी अलर्ट मोड पर

बीकानेर: डॉक्टरों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया, ट्रॉमा, आईसीयू, कैजुअल्टी अलर्ट मोड पर

बीकानेर। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद उत्पन्न तनाव के हालात को देखते हुए पीबीएम हॉस्पिटल में डॉक्टरों पर छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। ट्रॉमा सेंटर, आईसीयू, कैजुअल्टी, बर्न वार्ड सहित सभी संसाधनों को अलर्ट मोड पर रखा गया। जिले में बुधवार हुई मॉक ड्रिल को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने सभी विभागाध्यक्षों की मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। आगामी आदेश तक सभी तरह के अवकाश और मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सभी के मोबाइल अॉन रहेंगे। आरएमआे, एमआेआईसी, ट्रोमा, मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, कैजुअल्टी, मेडिसिन आईसीयू इंचार्ज, सर्जरी आईसीयू तथा बर्न वार्ड से जुड़े डॉक्टर्स एवं स्टाफ को खास तौर अलर्ट किया गया है।

ये कार्मिक समय पर ड्यूटी पर आएंगे और मोबाइल बंद नहीं करेंगे। सुरक्षा कर्मियों को 24 घंटे चाक चौबंद रहना होगा। हॉस्पिटल के सभी उपकरण को जांचने और चालू रखने, ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में रक्त और दवाओं का स्टॉक रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रिंसिपल ने बताया कि सभी आपातकालीन यूनिट्स पर हेल्पलाइन स्थापित की गई है। धर्मशाला संचालकों से कहा गया है कि पर्याप्त मात्रा में कमरे खाली रखें। सभी एंबुलेंस और अग्निशमन यंत्र चालू रखे जाएं। प्रिंसिपल ने बताया कि एएसपी विशाल जांगिड़ और आर्मी अस्पताल की कमांडिंग अॉफिसर डॉ. शशिकला को व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई है।

Join Whatsapp 26