Gold Silver

पांच राज्यों में चुनावी रैलियों पर बैन ओर बढ़ाया, सात दिनों में बढ़ गया कोरोना

नईदिल्ली. देश में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय चुनाव आयोग की बैठक हुई। इसमें चुनावी रैलियोंए जुलूस और रोड शो पर पाबंदियां ​​​​जारी रखने पर सहमति बनी है। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बैन हफ्ते भर बढ़ा दिया गया है।

बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव समेत राज्यों के अधिकारी भी शामिल हुए हैं। 8 जनवरी को पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक रैलियों और जनसभाओं पर रोक लगाई थी। जिसे बाद में 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था। अब इसे एक बार फिर बढ़ाया गया है।

चुनावी राज्यों में क्या है कोरोना ट्रेंड
बीते सात दिन में चुनावी राज्यों में कोरोना के ट्रेंड मिक्स्ड आया है। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में डेली केस में 266: की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और पंजाब में भी कोरोना के मामलों में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है।

मणिपुर में सबसे ज्यादा बढ़े मामले

मणिपुर में 15 जनवरी को 158 केस मिले थेए जो 21 जनवरी तक बढ़कर 578 हो गएए यानी इनमें 266: की बढ़ोतरी हुई है। यहां 15 जनवरी को 1063 एक्टिव केस थेए जो 21 जनवरी तक बढ़कर 2860 हो गए। एक्टिव केस में 1797 ;169:द्ध की बढ़ोतरी देखी गई।

उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों पर पाबंदी लगी रहने के आसार

उत्तर प्रदेश में 15 जनवरी को 15743 केस आए थेए जो 21 जनवरी तक बढ़कर 16159 हो गएए यानी इनमें 2ण्64: की बढ़ोतरी दर्ज की गई। उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच रैलियों.रोड शो पर फिलहाल पाबंदी जारी रहने के आसार हैं। सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग अपनी पाबंदियों को कुछ छूट के साथ अगले एक हफ्ते तक बढ़ा सकता है। पूरी खबर यहां पढ़ेंण्ण्ण्

पंजाब में एक हफ्ते में एक्टिव केस में 28ण्3: की बढ़ोतरी

ऐसे ही पंजाब में 15 जनवरी को 6813 केस दर्ज किए गए थेए जो 21 जनवरी को 7696 हो गएए यानी इनमें 12ण्9: की बढ़ोतरी दर्ज की गई। ऐसे में बंदिशें कम करने के बजाय बढ़ाने की जरूरत है। पंजाब में एक्टिव केस में भी इजाफा हुआ है। यहां 15 जनवरी को 37546 सक्रिय केस थे। 21 जनवरी को केस बढ़कर 48183 हो गए। एक्टिव केस में 10ए937 ;28ण्3:द्ध बढ़ोतरी हुई है।

राज्य में एक हफ्ते में कोरोना से 150 लोगों की मौत हो गई। वहीं 51 हजार नए मरीज मिले। कोरोना के हालात को देखते हुए स्पष्ट है कि पंजाब में रैलियों से रोक नहीं हटेगी। पंजाब में 25 फरवरी से नामांकन शुरू होंगेए जबकि 20 फरवरी को मतदान होना है। पूरी खबर यहां पढ़ेंण्ण्ण्

गोवा में डेली केस में 18.5 प्रतिशत की गिरावट

वहीं गोवा में इन 7 दिनों में रोजाना केस कम हुए हैं। 15 जनवरी को 3274 मिले थेए जो 21 जनवरी तक घटकर 2668 रह गए। यहां केस में 18ण्5: की गिरावट देखी गई है। गोवा में 15 जनवरी को 20078 एक्टिव केस थेए जो 21 जनवरी को 21974 हो गए। इनमें 1896 ;9ण्44:द्ध की बढ़ोतरी हुई है।

उत्तराखंड में डेली केस में 29:की बढ़ोतरी हुई

उत्तराखंड में 15 जनवरी को 3848 केस दर्ज किए गए थेए जो 21 जनवरी को बढ़कर 4964 हो गए। यहां मामलों में 29: का इजाफा हुआ है। राज्य में 15 जनवरी को 14892 एक्टिव केस थेए जो 21 जनवरी को बढ़कर 26950 हो गए। इनमें 12058 ;81:द्ध हुई बढ़ोतरी हुई है।

8 जनवरी को हुआ था चुनावी तारीखों का ऐलान
चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को उत्तर प्रदेशए उत्तराखंडए गोवाए पंजाब और मणिपुर में चुनावों की तारीखों की घोषणा की थी। तब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 15 जनवरी तक रैलियों पर रोक लगाई गई थी। इस रोक को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था।

आयोग ने पार्टियों की इनडोर मीटिंग में 300 लोगों या हॉल की क्षमता के 50: लोगों को शामिल किए जाने की छूट दी गई थी। सिर्फ सोशल मीडिया पर कैम्पेन करने की इजाजत दी गई थी। इस पाबंदी की मियाद आज खत्म हो रही है।

10 फरवरी से शुरू होगी वोटिंग
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में वोटिंग होगीए 10 फरवरी से 7 मार्च तक। उत्तराखंड और गोवा में एक साथ 14 फरवरी को वोटिंग होगी। पंजाब में 20 फरवरी कोए वहीं मणिपुरए में 27 फरवरी और 3 मार्च को वोट पड़ेंगे। सब जगह नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

Join Whatsapp 26