
शहर में मिली बमनुमा वस्तु, सेना ने किया निष्क्रिय






श्रीगंगानगर । जिले के सूरतगढ़ उपखंड में राजियासर क्षेत्र के गांव लाडाना में इंदिरा गांधी नहर की 253 आरडी पर मिली बमनुमा वस्तु को रविवार सुबह पहुंचे सेना के दस्ते ने निष्क्रिय करवा दिया लेकिन कुछ ही देर बाद इलाके में मिली एक और बमनुमा वस्तु ने लोगों की हालत खराब कर दी। इसे देखते ही आसपास के ग्रामीण सक्रिय हुए और लौटते सेना के दस्ते को कुछ किलोमीटर दूरी से वापस बुलाकर इसे भी निष्क्रिय करवाया। सेना के दस्ते ने इस अन्य बमनुमा वस्तु को भी निष्क्रिय कर दिया तो लोगों ने राहत की सांस ली।
तीन फुट लंबी है दूसरी बमनुमा वस्तु
इंदिरा गांधी नहर की 253 आरडी पर मिली बमनुमा वस्तु डिफ्यूज करने के थोड़ी देर बार ही ग्रामीणों को नहर की आरडी 254 पर एक और बमनुमा वस्तु नजर आई। यह तीन फुट लंबी थी। इससे एक बार तो लोगों में हडक़ंप मच गया लेकिन उन्होंने तुरंत लौटते हुए सेना के दस्ते को अर्जुनसर के पास से वापस बुला लिया। सेना के दस्ते ने दूसरी तीन फुट लंबी बमनुमा वस्तु को भी निष्क्रिय कर दिया।
आयुध डिपो में आग के दौरान गिरे थे मोर्टार
बताया जाता है कि बीस वर्ष से ज्यादा समय पूर्व बम मिलने की जगह से कुछ दूरी पर ही स्थित सेना के आयुध डिपो में आग लगी थी। उस समय कई मोर्टार आसपास जा गिरे थे। अनुमान है कि ये पाइप जैसी बमनुमा वस्तु उसी दौरान यहां नहर में गिर गई हो । अब नहरबंदी के दौरान किसी ने इसे बाहर निकाल दिया हो।


