
आरटीओ द्वारा बेवजह परेशान करने को लेकर बुधवार से बालवाहिनियों चालकों ने की हड़ताल






बीकानेर। जिले में सभी स्कूल में चल रही वालवाहिनियों को लेकर अब जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो रखा है।आरटो के अधिकारियों ने बुधवार को उन बाल वाहिनियों केचलाना काटे जो नियम के पूरा कर नहीं कर रहे थ्ेा आरटीओं ने कहा कि एक बालवाहिनि 10 से ज्यादा बच्चे नजर आये तो गाडी का चालान कटेगा। इसको लेकर आज गंगाश्हर रोड़पर कई बालहिनीयों के चालान काटे है। वाहिनियों ने अचानक हड़ताल कर जैन स्कूल के पास एकत्रित हुए। बालवाहिनी संचालकों में रोष है कि आरटीओ के अधिकारी उनको बेवजह परेशान कर रहे है। ड़ताल के बाद शहर की कई स्कूलों के बाहर जाम की स्थिति बनी हुई है। कुछ स्थानों पर हालात ऐसे बन गये कि पुलिस को बुलाना पड़ा। हड़ताल के बाद बरसात के बीच अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूलों से लाने के लिये मजबूर होना पड़ा। इस कारण नौनिहालों व उनके परिजनों को भी परेशानी उठानी पड़ी। आपको बता दे कि बाल वाहिनी चालक बच्चों को सुबह स्कूल लेकर तो आ गए लेकिन वापस बच्चों को घर नहीं छोड़ा और अचानक हड़ताल की घोषणा कर दी। जिसकी सूचना बाल वाहिनी चालकों ने परिजनों को भी कर दी। आरटीओ अधिकारियों की इस कार्यवाही के विरोध स्वरूप शहर की कई स्कूलों के बाहर बाल वाहिनी चालकों ने विरोध-प्रदर्शन भी किया। आक्रोशित चालकों का कहना है कि प्रशासन के आदेश उनके हित में नहीं है। उन्होंने चेतावनी भी दी है कि जब तक प्रशासन इस आदेश को वापस नहीं लेगा तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी। उधर परिजनों ने बाल वाहिनी चालकों के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बाल वाहिनी चालकों को आज की ड्यूटी तो पूरी करनी थी या फिर हड़ताल के संबंध में पहले सूचित करना था। उनके छुट्टी होने के बाद काफी देर तक सडक़ पर खड़े रहे जिससे उनके साथ कोई भी घटना घटित हो सकती थी।


