
जिले के इस गांव में मिला गुब्बारा जैसा यंत्र






खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ बिग्गा गांव की रोही में गुब्बारे जैसा यंत्र मिला है किसान इन्द्र चन्द्र व्यास का खेत जो कि बिग्गा जी मंदिर के पास हाईवे से चार किलोमीटर बताया जा रहा उनके खेत मे मिला है । यन्त्र मौसम विभाग का हो सकता है प्रशासन को सूचना दे दी गई है।


