
रोही में गिरा गुब्बारा, ग्रामीणों में मचा हडकंप






रतनगढ़। तहसील के गांव लधासर की रोही में शाम एक गुब्बारा गिरने की घटना से गांव में कौतूहर फैल गई। गांव के करणसिंह ने बताया कि लधासर निवासी ओमसिंह के खेत में गुब्बारा गिरा, जिसमें एक यंत्र लगा था। मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तथा गुब्बारे को अपने साथ थाने ले आई। सीआई बलराजसिंह मान ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मौसम विभाग का यंत्र लगा रहा है, जो विभाग को मौसम की सूचना प्रदान करता है। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस ने उच्चाधिकारियों एवं इंटेलिजेंस ब्यूरो को भी सूचना दी है। पुलिस ने मौसमी यंत्र ही बताया है।


