
पाकिस्तान से उड़कर भारत आया गुब्बारा,पुलिस ने लिया कब्जे में





श्रीगंगानगर। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित श्रीगंगानगर जिले में एक बार फिर सरहद पार पाकिस्तान से एक गुब्बारा उड़कर आया है. इस गुब्बारे पर अंग्रेजी भाषा में क्कढ्ढ्र लिखा हुआ है. प्रारंभिक जांच में गुब्बारे के साथ कुछ भी संदिग्ध (स्ह्वह्यश्चद्गष्ह्लद्गस्र) नहीं मिला है. पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया है. यहां इससे पहले भी सीमा पार से आई कई संदिग्ध चीजे मिलती रही हैं.
रायसिंहनगर इलाके के खेत में पड़ा मिला गुब्बारा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह गुब्बारा श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर थाना क्षेत्र के 12 क्कस् के किसान हरविंदर सिंह के खेत में मंगलवार को सुबह पड़ा मिला. हवाई जहाज के आकार के इस पाकिस्तानी गुब्बारे को देखकर किसान हरविंदर सिंह ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. इस पर रायसिंहनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाक गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया. खेत में मिले इस पाकिस्तानी गुब्बारे पर अंग्रेजी भाषा में क्कढ्ढ्र लिखा हुआ है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में गुब्बारे के साथ कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. लेकिन गुब्बारे की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे यह काफी समय से यह खेत में पड़ा हुआ है.
पिछले दिनों घुसपैठ का प्रयास कर रहे दो तस्करों को मार गिराया गया था
उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित श्रीगंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर जिले में सीमावर्ती इलाकों में कई बार इस तरह की संदिग्ध वस्तुयें मिलती रहती हैं. वहीं सरहद पार से कई बाद जासूसी के काम लिये जाने वाले कबूतर और बाज भी पकड़े गये हैं. इस इलाके में कई बार पाक कायराना हरकतें करता रहता है. श्रीगंगानगर जिले में पिछले दिनों पाक से भारत की सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश करते हुये दो तस्करों को भी बीएसएफ ने मार गिराया था.

