
सटोरियों की शुक्रवार से होने वाली है बल्ले बल्ले, शहर के नामी सटोरिए ने बनाया सुरक्षित स्थान, होगा कारोड़ों रुपये का सट्टा






बीकानेर। फटाफट क्रिकेट का मतलब 20 – 20 का महाकुंभ 31 मार्च से शुरु होने जा रहा है जिलेभर में सटोरिए सक्रिय हो गए है। शहर के नामी सटोरियों ने मैच से पहले ही अपनी स्थानों पर पहुंच चुके है। जहां से पूरी सुरक्षा हो और पुलिस की पहुंच नहीं हो। पुलिस की नाकामी के बीच सटोरियों ने अपनी फिल्डिग सजानी भी शुरु कर दी है। सट्टे में उपयोग होने वाले उपकरण दर्जनों नई सीमें खरीदी जा रही है सट्टेबाज कारोबार के लिए अलग अलग टेलीफोन लाइन लेते है इस पर मैच की पल पल की जानकारी उन्हें टीवी से करीब 10 सैकेड़ पहले पता चल जाती है इसी आधार पर बड़्े सटोरियों ने कमाई कर रहे है शहर के नोखा, लूणकनसर, देशनोक, नयाशहर, गंगाशहर सदर, जेएनवीसी कोटगेट, कोतवलनी थाना क्षेत्र सटोरियों के बड़े अड्डे है। शहर में करीब एक दर्जन से अधिक स्थानों पर सट्टेबाज की कारोबार होता है। वैसे तो सटोरिए इस कारोबार की चोरी छिपे चालकी के साथ करते है शहर के कई नामी सटोरिए लंबे समय से इस कारोबार में लिप्त है। जबकि पूराने पुलिस कर्मचारियों को इनके अड्डों की जानकारी रहती है लेकिन कार्यवाही नहीं होती है।
यह से करते है ऑपरेट
अहमदाबाद, गुजरात, सूरत, नागापुर, दुबई, फलौदी, मुम्बई से सट़्टा का कारोबार करते है।्र
अटेचियों का करवाया दर्जनों मोबाइल रहते है।
क्रिकेट सट्टे के लिए सटोरियों ने अब की नई अटेचिया तैयार करवाई है। जिसमें 15 से 25 मोबाइब तक फिर होते है इनके साथ एक माइम अटैच होता है। इससे सटोरिए एक ही समय में सभी इन सभी से एक समय में एक साथ भाव दे सकते है सटोरियों के इनकामिक कॉल का पैसा नहीं लगता है सट्टा लगाने वाले सस्त प्लान लेकर कई घंटों मोबाइल पर भाव जानते रहते है। ऐसे में सभी सटोरियों के अल अलग नामों से दर्जन नई सिम भी खरीदी जा सकते है। इस बार सटोरियों ने नया तरीका इंजाद किया है पता चला है कि इस बार ये मोबाइल फोन पर एक एप्लीकेशन के जरिए सटे का संचालन करेंगे।
शहर की तंग गलियां भी सट्टेबाजों का प्रमुख स्थान
शहर की तंग गलियां है वो सट्टेबाजों का प्रमुख का स्थान है जहां पर पुलिस की पकड़ से दूर रहे। शहर के कोतवाली इलाके में बड़ा बाजार, सट्टाबाजार, रांगडी चौक, सुनारों का मोहल्ला, सुथारों का मौहल्न्ला, मोहता का चौक, लक्ष्मीनाथ मंदिर के आस पास, वहीं जस्सूसर गेट, नत्थुसर बास व नत्थुसर गेट के बाहर व अंदर इलाकों में जमकर सट्टा उतरता है। कुछ जगहों पर पुलिस बाहर चौक में बैठे है और सट्टेबाज अंदर अपना कारोबार करते है।
बीकानेर में होता है करोड़ों का सट
अगर देखा जाये तो बीकानेर शहर से करोडों रुपय का सट्टे का खेल होता है।


