Gold Silver

बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी, कहा- कांग्रेस छोड़ दो, वर्ना परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा

खुलासा न्यूज नेटवर्क। हरियाणा के रेसलर बजरंग पूनिया को कांग्रेस में शामिल होने के 2 दिन बाद जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें वॉट्सऐप मैसेज के जरिए मिली है। वॉट्सऐप पर उन्हें विदेशी नंबर से मैसेज आया है, जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई है। कांग्रेस ने बजरंग पूनिया को ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन बनाया है। बजरंग पूनिया को भेजे वॉट्सऐप मैसेज में लिखा गया है कि बजरंग कांग्रेस छोड़ दो, वर्ना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नहीं होगा। ये हमारा आखिरी संदेश है। चुनाव से पहले हम दिखा देंगे, हम क्या चीज हैं। जहां शिकायत करनी है, कर लो ये हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है। बजरंग पूनिया ने सोनीपत के बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। सोनीपत पुलिस के प्रवक्ता ्रस्ढ्ढ रविंद्र ने कहा कि बजरंग पूनिया की शिकायत मिली है। इसमें बजरंग ने बताया है कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप पर धमकी मिली है। इसकी जांच की जा रही है।

Join Whatsapp 26