बीकानेर में बछड़े का कटा सिर व अवशेष मिलने पर बजरंग दल हुआ आक्रोशित, एफआईआर दर्ज

बीकानेर में बछड़े का कटा सिर व अवशेष मिलने पर बजरंग दल हुआ आक्रोशित, एफआईआर दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में बछड़े का कटा सिर व अवशेष मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।  घटना भुट्टों के चौराहे स्थित होलिका दहन स्थल की बताई जा रही है।

 बछड़े का सिर तथा पैर का अवशेष मिलने पर बजरंग दल के विभाग संयोजक दुर्गा सिंह और कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। जानकारी मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के समक्ष बजरंग दल के विभाग संयोजक दुर्गा सिंह शेखावत द्वारा बछड़े की हत्या की आशंका मान विरोध दर्ज कराने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम की बात कही व साथ ही गोवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कठोर कार्यवाही का आश्वासन देने पर दुर्गा सिंह व सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता पोस्टमार्टम पर सहमत हुए।

सदर थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात के खिलाफ राजस्थान गौवंशीय वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर विधिवत तरीके से दफना दिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |