
लंपी बीमारी को लेकर गुरुवार को राजस्थान बंद में बज्जू बंद रहा






बज्जू खुलासा न्यूज़ ( तिला राम आर डी 860) बज्जू व आर डी860बाजार पूर्णतय बंद रहा देश और प्रदेश में तेजी से बढ़ रही लंपी बीमारी को लेकर आज राजस्थान बंद के समर्थन में उपखंड मुख्यालय बज्जू ओर आरडी 860 का बाजार पूर्णतया बंद रहा व्यापारी व समस्त सामाजिक संगठन ने मिलकर उपखंड अधिकारी हरि सिंह शेखावत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व चेयरमैन राम प्रताप बिश्नोई एडिशनल एसपी जीवन राम विश्नोई जीवन राम कड़वासरा सुरेश तेतरवाल सुनील गोदारा विनोद जांगिड़ जनशक्ति महासभा के करणा राम गर्ग सुखदेव जाजड़ा मागीलाल खीचड़ कालू खा आदि मौजूद रहे


