
बज्जू प्रधान पप्पू देवी भागीरथ तेतरवाल ने सहायक अभियंता कार्यालय का निरिक्षण कर किसानों की बिजली समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए





बज्जू प्रधान पप्पू देवी भागीरथ तेतरवाल ने सहायक अभियंता कार्यालय का निरिक्षण कर किसानों की बिजली समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए
खुलासा न्यूज़। बज्जू प्रधान पप्पू देवी भागीरथ तेतरवाल ने किसानों की बिजली सम्बंधित समस्याओं को लेकर सहायक अभियंता कार्यालय का निरिक्षण कर बज्जू उपखंड अधिकारी प्रिया बजाज को मौके पर बुलाया और सहायक अभियंता को AG (SC) व AG (Gen.) के डिमांड भरे हुए उपभोक्ताओं को समय पर सामान की आपूर्ति करने, लम्बे समय से खराब पड़े व जले हुए ट्रांसफार्मर जल्द उपलब्ध करवाने व किसानों को पूरी बिजली आपूर्ति करवाने व बज्जू पंचायत समिति क्षेत्र में ढीले विधुत तारों को सही करवाने के लिए निर्देशित किया।
उपखंड अधिकारी प्रिया बजाज व सहायक अभियंता अजय कुमार गोठवाल ने आगामी 10 दिवस में जले हुए व खराब ट्रांसफार्मरों की पेन्डेन्सी खत्म करने व ढीले तारों को सही करवाने का आश्वासन दिया है।

