Gold Silver

बज्जू पुलिस की तस्करों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई, चार क्विंटल 64 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त सहित तीन वाहन जब्त

खुलासा न्यूज बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर बज्जू पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा अवैध डोडा पोस्त सहित तीन वाहनों को जब्त किया है। यह कार्रवाई आई रेंज बीकानेर ओमप्रकाश तथा एसपी तेजस्वीनी गौतम तथा एडिशनल एसपी ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान के निर्देशन में सीओ कोलायत अरविन्द कड़वासरा के निकट सुपर-विजन में आगामी विधानसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुवे अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम तथा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के सम्बन्ध में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। जिसमें सोमवार को बज्जू थानाधिकारी रामकेश मीणा मय टीम द्वारा नाकाबन्दी व गस्त के दौरान तीन वाहन जिनमें एक बोलेरो पीकअप गाङी, एक स्विफ्ट डीजाईर कार तथा एक बोलेरो कैम्पर को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित जब्त किया है। तीनों वाहनों में अलग अलग मात्रा में कुल 04 क्विंटल 64 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त साबूत जब्त किया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी रामकेश मीणा, श्रवण राम हैड कानि., डालुराम हैड कानि., भागीरथ राम कानि., मोडाराम कानि., रामकुमार कानि., सम्पतलाल कानि. चालक शामिल रहे। विशेष भूमिका भागिरथ कानि. 439 पुलिस थाना बज्जू तथा दलीप सिंह कानि. साईबर सेल बीकानेर की रही।

Join Whatsapp 26