
बज्ज़ू-बीकानेर मार्ग शुरू करने में देरी, आवागमन बाधित, भाटी ने पीडबल्यूडी के अधिकारियों को लगाई फटकार






बीकानेर । बज्जू से बीकानेर जाने वाला सड़क मार्ग नदी के कारण दर्जनों जगह बह गया था। ऐसे में आवागमन बाधित हो रहा था । इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पूर्व मंत्री भाटी को दी। बज्ज़ू-बीकानेर मार्ग शुरू करने में देरी होने पर भाटी नाराज़ हो गए। भाटी ने पीडबल्यूडी के अधिकारियों को खूब फटकार लगाई और मौक़े पर पहुँचे। फटकार के बाद पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता चेते और रविवार सुबह सड़क को अस्थाई रूप से तैयार करके आवागमन शुरू कर किया ।


