
होमआईसोलेट के बाजवूद घूम रहे थे घर से बाहर,मामला दर्ज





बीकानेर। कोरोना संदिग्ध को होमआईसेट की सलाह के बाद जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग की चेतावनी की अवेहलना करने के दो मामले सामने आएं है। जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। नापासर थाने में प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गाढ़वाला श्रवणराम जाट ने रपट लिखवाते हुए बताया कि गाढ़वाला निवासी सत्यनारायण राजपूत,प्रेम सिंह राजपूत,मांगीलाल जाट को जांच के बाद होमआईसोलेट की सलाह चिकित्सकों की ओर से दी गई। इसके बाद भी ये तीनों जने बार बार घर से बाहर घूमकर अन्य लोगों का जीवन खतरे में डाला। जिसको देखते हुए तीनों जनों के खिलाफ जिला क लक्टर के आदेशों की अवेहलना करने पर महामारी अधिनियम 1987 की धारा 2/3 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |