
बैंसला ने सरकार को दी फिर चेतावनी, भारत जोडो यात्रा का करेगे विरोध






रींगस। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला पहुंचे रींगस भैर मंदिर में स्वागत के दौरान मीडिया से हुए रूबरू कांग्रेस सरकार को चेताते हुए कही बड़ी बात गुर्जर समाज की मांगे नहीं मानने पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का करेंगे विरोध राजस्थान की 75 विधानसभा क्षेत्रों में रोकेंगे यात्रा सरकार में बैठे गुर्जर समाज के नेताओं पर कसा तंज सरकार में रहकर भी समाज का काम नहीं करवा सकते तो नहीं चाहिए समाज को ऐसा तमगा


