[t4b-ticker]

बैंक अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में जमानती वारंट से किया तलब

बीकानेर। कोटगेट पुलिस ने एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी के एक मामले में एफआर रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर दी। कोर्ट ने उसे नामंजूर करते हुए चार आरोपियों के खिलाफ प्रसंज्ञान लेकर जमानती वारंट से तलब किया है।
परिवादी गणपतराम की ओर से वर्ष 2018 में इस्तगासे के जरिए कोटगेट थाने में रिपोर्ट दी गई थी कि एचडीएफसी बैंक से गोपाल नाम के व्यक्ति को ट्रक फाइनेंस किया गया था। उसने किस्तें जमा नहीं करवाई तो बैंक ने ट्रक जब्त कर ली। ऑनलाइन नीलामी की जिसे परिवादी ने खरीद लिया और राशि भी जमा करवा दी। बैंक ने ट्रक का कब्जा दिया, लेकिन नाम ट्रांसफर नहीं करवाया। आज भी ट्रक गोपाल के नाम ही है। इसलिए ट्रक चलाना संभव नहीं है।
पुलिस ने बैंक के एमडी आदित्यपुरी, मैनेजर पंकज, कर्मचारी आशुतोष व कुशालसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जांच में उसे सिविल नेचर का मानकर वर्ष 2019 में कोर्ट में एफआर पेश कर दी। परिवादी ने अपने वकील प्रेमप्रकाश मदान के जरिए विरोध याचिका लगाई, जिसकी सुनवाई कर कोर्ट ने चारों आरोपियों के खिलाफ प्रसंज्ञान लेते हुए जमानती वारंट से तलब करने के आदेश दिए हैं।

Join Whatsapp