बहु- बेटी ने माता पिता पर किया जानलेवा हमला





बीकानेर। जमीनी विवाद के चलते बहू-बेटी ने अपने ही माता-पिता पर घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे मां के सिर पर आरोपितों द्वारा मारी गई कुल्हाड़ी से खून बहने लगा। जिसको तुरंत अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया गया। इस संबंध में आरोपी के भाई ने नयाशहर पुलिस थाने में अपने सौतेले भाई व भाभी सहित दो-तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रामपुरा बस्ती गली नंबर 10 निवासी मोहम्मद सुहेज पुत्र जमील अहमद ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ रह रहा है तथा अपने सौतेले भाई सकील को पिता ने काफी वर्ष पहले चल व अचल संपति से बेदखल कर रखा है। इसी के चलते उसका भाई सकील व उसकी पत्नी नसरीन माता-पिता से रंजिश रखते है और इसी रंजिश के चलते सकील व उसकी पत्नी नसरीन दो-तीन व्यक्तियों के साथ मिलकर उसके घर में घुसकर माता-पिता के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट पूर्व में कर चुका है। इस पर उसके पिता ने भाई के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए एसपी के समक्ष पेश होकर प्रार्थना पत्र दिया। यह प्रार्थना पत्र एसपी द्वारा नयाशहर पुलिस थाने भिजवाया गया। जिस पर नयाशहर पुलिस ने 17 नवम्बर को उसके पिता के बयान लिए। जिसकी भनक उसके सौतेले भाई सकील को लग गई और 20 नवम्बर की रात को अपनी पत्नी व दो-तीन अन्य व्यक्तियों से साथ मिलकर घर में घुस आया और पिता पर सरिये से हमला बोल दिया।
परिवादी का आरोप है कि सकीन की पत्नी ने उसकी माता के सिर पर कुल्हाड़़ी से वार किया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। सकील के साथ आए अन्य व्यक्तियों ने परिवादी व उसकी पत्नी व बहन के साथ भी मारपीट की और घर का सारा मसान बिखेर दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 452, 323, 341, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

