Gold Silver

बाहेती परिवार ने दीपावली के उपलक्ष्य में 200 लोगों को बांटी खाद्य समाग्री

बीकानेर। श्री कृष्ण अन्न क्षेत्र जस्सूसर गेट के अंदर दीपावली के उपलक्ष्य में जीवन लाल जी बाहेती कोलकाता परिवार की तरफ से 200 लोगों को लापसी का सामान वितरण किया गया।इस अवसर पर जुगल जी राठी बीकानेर व्यापार संघ और अपना घर आश्रम के अध्यक्ष द्वारा मिठाई और 50 रुपए नगद प्रदान किए गए। श्री कृष्ण अन्न क्षेत्र के संयोजक मगनलाल चांडक व सह संयोजक नारायण जी डागा ने बताया इस अवसर पर जुगल जी राठी, जुगल जी बिहानी, अशोक जी बागड़ी, अनिल चांडक, धीरज चांडक, सुश्री सलोनी चांडक, राजेंद्र चांडक, राजू चांडक गजनेर, राम सिंघी, ओम करनानी, राम नारायण चांडक सूरत आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26