Gold Silver

बगड़वा ने थामा भाजपा का दामन

बीकानेर। लोकसभा चुनाव में भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिले में भी कई नेताओं का भाजपा ज्वाइन की है। लूणकरणसर कृषि मंडी के पूर्व चैयरमेन जयप्रकाश बगड़वा ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है। उन्हें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने दुप्पटा पहनाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस मौके पर बगड़वा ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो राष्ट्रीय विचारधारा पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की तारीफ करते हुए बगड़वा ने कहा कि मोदी ने देश का मान पूरे विश्व में बढ़ाया है। जिससे हर भारतीय का गर्व है। गौरतलब रहे कि बगड़वा बीकानेर संभाग के कर्मठ,कद्दावर व जमीनी स्तर के नेता है। जिन्होंने विगत विधानसभा का चुनाव खाजूवाला विधानसभा से लड़ा था।

Join Whatsapp 26