
एक्टिवा गाड़ी के आगे रुपये से भरा थैला गायब






बीकानेर। शहर में चोरी व लूटपाट की घटना लगातार बढ़ रही है आये दिन छीनाछपटी व चोरी की वारदात हो रही है इसी क्रम मे कोतवाली थाने में एक युवक ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि कोई अज्ञात युवक मेरी एक्टिवा गाड़ी के आगे टंगा थैला पार कर ले गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार पुरोहित पुत्र हनुमानदास पुरोहित गोपीनाथ भवन के पास ने बताया कि वह अपनी एक्टिवा गाड़ी लेकर गया था जोशीवाड़ा में उन्होंने अपनी स्कूटी खड़ी की थी गाड़ी में टंगा थैले में अस्सी हजार रुपये व दुकान के तालों की चाबियां व चेकबुक व हिसा के कागजात थे। उस थैले को कोई अज्ञात युवक चोरी कर ले गया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच नरेन्द्र सिंह हैडकांनि को दी गई है।


