
चाबियां व अन्य सामान से भरा बैग रास्ते में गिरा






बीकानेर। शहर में पुष्करणा सावो की धूमधाम में अपना व अपने सामान का ध्यान रखें। क्योंकि शहर के रमण भवन से सूरज भवन से जाते समय बलदेव दास भादाणी के घर में शादी में शामिल हुए परिवार का बैग कहीं रास्ते में गिर गया उसमें घर की चाबी व सोने के लोंग व अन्य सामान है अगर किसी को मिले तो हमारे न्यूज पोर्टल खुलासा से संपर्क कर सकते हो । जिससे उनको घर की चाबियां मिल सके।
संपर्क करे बलदेव दास भादाणी मो 9460305366


