
सरकारी ऑफिस से 7 लाख रुपये से भरा बैग चोरी, पुलिस जांच में जुटी






खुलासा न्यूज़,बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ऊपनी बिजली विभाग के कार्यालय से 7 लाख 10 हजार रुपये से भरा बैग चोरी होने की घटना सामने आई है। इस संबंध में सहायक अभियंता नरेन्द्र सोनगरा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। प्रार्थी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर मुख्य रोकड़ शाखा के कैश कलेक्शन से अज्ञात व्यक्ति यह बैग चुरा ले गया। चोरी की यह घटना कार्यालय के कर्मचारियों को तब पता चली, जब बैग गायब पाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है।


