बाफना स्कूल ने अपने विद्यार्थियों के लिए थिएटर क्लासेस का पाठ्यक्रम लॉन्च किया - Khulasa Online बाफना स्कूल ने अपने विद्यार्थियों के लिए थिएटर क्लासेस का पाठ्यक्रम लॉन्च किया - Khulasa Online

बाफना स्कूल ने अपने विद्यार्थियों के लिए थिएटर क्लासेस का पाठ्यक्रम लॉन्च किया

बीकानेर. बाफना स्कूल ने अपने विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के साथ रंगमंच और उसकी कला से उन्हें जोड़ने के लिए एक पाठ्यक्रम का निर्माण किया है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को रंगमंच की कला से रूबरू कराया जायेगा। इस हेतु आज शाला के विद्यार्थियों के लिए रंगमंच के पाठ्यक्रम को लांच किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन देव चारण थे।

स्कूल के सीईओ डॉ पीएस वोहरा ने बताया कि नाटक समाज का दर्पण है। नाटक में जीवन के हर रंग समाए होते हैं जिनको जानकर और अपनाकर हम जीवन के वास्तविक स्वरूप को समझ सकते हैं। नाटक की इसी खूबी को जानते हुए स्कूल के विद्यार्थियों के लिए ड्रामा क्लासेस शुरू करने का निर्णय किया गया। इसके अलावा स्कूल हमेशा इस बात पर विश्वास करता है कि वह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करें जिसके लिए वह उन सभी संभावनाओं को टटोलता रहता है जिनके माध्यम से विद्यार्थी अपना करियर बना सके। स्कूल के अंदर ऐसा सिस्टम विद्यमान है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों की क्षमताओं और खूबियों को जाना जा सके तथा उन पर कार्य करके विद्यार्थी को उसके चाहे गए क्षेत्र में विकसित किया जा सके।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अर्जुन देव चारण ने स्कूल द्वारा अपने विद्यार्थियों के लिए शुरू की जा रही रंगमंच की शिक्षा को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि यह पाठ्यक्रम केवल रंगमंच का पाठ्यक्रम नहीं है अपितु जीवन को जीने का एक पाठ्यक्रम है। बाफना स्कूल अपने जिले में ही नहीं वरन पूरे राज्य में एक मात्र ऐसा विद्यालय होगा जो कक्षा 6 और 7 के विद्यार्थियों के लिए रंगमंच का पाठ्यक्रम बनाता है तथा उसकी कक्षाएं शुरू करता है।

इस अवसर पर प्रख्यात साहित्यकार और लेखक और वरिष्ठ रंगकर्मी मधु आचार्य आशावादी ने अपने उद्बोधन में स्कूल के द्वारा रंगमंच के विस्तार के लिए उठाए गए इस कदम को महत्वपूर्ण और सराहनीय बताया।इसके माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26