
बदरासर सरपंच ने मुख्यमंत्री को पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा






बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर आगमन पर सर्किट हाउस में बदरासर सरपंच प्रतिनिधि बजरंग मारू ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पंचायत में जन विकास कार्य करवाने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञपन सौंपा। बजरंग मारू ने बताया कि मेहरासर में उपस्वास्थ्य केन्द्र खोलने, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेहरासर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमोन्नत करने, छतरगढ, मुख्य सड़क भरू फांटा से मेहरासर गांव मुख्य सड़क तक नवनिर्माण करवाने, ग्राम मेहरासर में 200 केएल पेयजल टंकी का निमा्रण व ग्राम मेहरासर में आबादी भूमि का विस्तार करवाने की मांग की।


