बीकानेर में जमकर बरसे बदरा, वाहन पानी के तेज बहाव में बह गये - Khulasa Online

बीकानेर में जमकर बरसे बदरा, वाहन पानी के तेज बहाव में बह गये

बीकानेर में जमकर बरसे बदरा, वाहन पानी के तेज बहाव में बह गये
बीकानेर। तेज गर्मी के बाद बीकानेर में शनिवार को बारिश हुई। आधे शहर में जहां झमाझम बारिश हुई है, वहीं आधे हिस्से के लोगों को रिमझिम से ही संतोष करना पड़ा। मौसम विभाग ने शनिवार सुबह जारी यलो अलर्ट में बीकानेर में बारिश की उम्मीद जताई है। साथ ही बिजली चमकने पर पेड़ के नीचे नहीं जाने की चेतावनी भी दी है। उधर, सुबह से ही बीकानेर के आसमान में बादल डेरा डाले हुए हैं, जिसके बाद आधे शहर में झमाझम बारिश हुई।।बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी, शिवबाड़ी, पवनपुरी सहित अनेक क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। बीकानेर परकोटे में भी कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हुई, जिसके बाद पानी बहता हुआ कोटगेट से केईएम रोड की ओर निकल गया। यहां तेज गति से बहते पानी ने रास्ते में खड़ी बाइक तक को बहा दिया। कोटगेट के साथ ही जयनारायण व्यास कॉलोनी एरिया में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग की ओर से सुबह साढ़े दस बजे जारी अलर्ट में जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू के साथ बीकानेर में भी बारिश होने की उम्मीद जताई है। चूरू और बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में शुक्रवार को भी बारिश हुई थी। इससे आगे बीकानेर की तरफ बारिश का अभाव शनिवार को कुछ कम हुआ है। मौसम विभाग ने बीकानेर में बीस से तीस किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताते हुए हल्की मध्यम दर्जे की बारिश अभी और होने की उम्मीद है।
पिछले दिनों में प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश हो चुकी है।बीकानेर में पारा इन दिनों 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर 43.3 डिग्री सेल्सियस तक रहा। इसके बाद भी बारिश नहीं हुई थी। जिले के श्रीडूंगरगढ़ को छोडक़र अधिकांश तहसीलों में भी बारिश का इंतजार रहा है। आने वाले दिनों में अच्छी बरसात की उम्मीद की जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26