अस्त हो गया बैडमिन्टन-वॉलीबाल का गुरू,खेल संगठनों ने दी श्रद्धाजंलि - Khulasa Online अस्त हो गया बैडमिन्टन-वॉलीबाल का गुरू,खेल संगठनों ने दी श्रद्धाजंलि - Khulasa Online

अस्त हो गया बैडमिन्टन-वॉलीबाल का गुरू,खेल संगठनों ने दी श्रद्धाजंलि

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के खेल जगत ने एक ऐसे खिलाड़ी को खो दिया। जिन्होनें अपने खेल कौशल से बैडमिन्टन और वॉलीबाल बीकानेर को देशभर में अनूठी पहचान दिलाई। वे सदैव इन खेलों के माध्यम से याद रखेंगे जाएंगे। राष्ट्रीय खिलाड़ी मुरली पुरोहित के निधन पर खेल संगठनों ने शोक जताते हुए उन्हें सम्पूर्ण जीवन खेल के प्रति समर्पित रहने वाला व्यक्तित्व बताया। सॉफ्टबॉल संघ से जुड़े दिलीप जोशी ने कहा कि 1986 से मुरली पुरोहित ने बैडमिन्टन व वॉलीबाल खेलते हुए राष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर का नाम रोशन किया। युवा खिलाड़ी राधिका सिंह भाटी ने कहा वे बैडमिन्टन में सभी के आदर्श रहे। मास्टर बच्ची क्लब समिति के सचिव भरत पुरोहित ने कहा कि मुरली पुरोहित ने न केवल खेलों में बल्कि सामाजिक स्तर पर भी अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया। बॉलीबाल खिलाड़ी पप्पू थानवी ने कहा कि गुरूमंडल क्लब में मुरली जैसे खिलाड़ी हमेशा याद रखें जाएंगे। जिन्होंने इस खेल को राजस्थान में जगह दिलाई और स्थानीय प्रतियोगिताओं के जरिये नये खिलाडिय़ों को तैयार किया। उनका असमय चला जाना बीकानेर खेल जगत को बड़ा आघात है। गुरू नाम से पहचान रखने वाले मुरली पुरोहित के निधन पर युवा खिलाड़ी सुमित व्यास,कपिल ओझा,देवेन्द्र सहित अनेक जनों शोक जताया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26