आईपीएल की तर्ज पर बैडमिंटन प्रतियोगिता 10 जनवरी से

आईपीएल की तर्ज पर बैडमिंटन प्रतियोगिता 10 जनवरी से

बीकानेर। आईपीएल की तर्ज पर बीकानेर के मिंडा महाराज स्टेडियम में 10 जनवरी से बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन होगा। जिसमें 8 टीमो के 80 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेनी वाली टीमों के खिलाडिय़ों की नीलामी रविवार को प्रतियोगिता स्थल पर हुई। आयोजक नारायण पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता में चूरा रॉकेट्स,गहलोत रेपटर्स, व्यास वॉरियर्स, सांखला हंटर्स,कलकत्ता राइडर्स,बिन्नानी सुपरराइडर्स,एमटिव स्पोर्टर्स ओर मारु स्पोर्टर्स नाम की टीमों के खिलाडिय़ों की खरीद की गई। इस मौके पर टीमों के मालिक बाबूलाल गहलोत,राजेश चूरा, जे पी व्यास,अशोक सांखला,किशन ओझा,डॉ अभिषेक बिन्नानी, हेमाराम व योगेंद्र मारू मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26