दूसरे चरण में बैडमिंटन व टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं हुई, ये रहे विजेता

दूसरे चरण में बैडमिंटन व टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं हुई, ये रहे विजेता

राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एसोसिएशन वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एसोसिएशन जिला शाखा बीकानेर के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के दूसरे चरण की प्रतियोगिताएं बुधवार से शुरू हुई। जिलाध्यक्ष मुकेश जोशी ने बताया कि दूसरे चरण में बैडमिंटन व टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं करणी नगर स्थित जिला टेबल टेनिस हॉल में आयोजित की गयी। जिसमें टेबल टेनिस सिगंल में देवेन्द्र सिंह तंवर विजेता व राजेश आसोपा उपविजेता तथा टेबल टेनिस डबल में देवेन्द्र सिंह तंवर-गिरीराज हर्ष की जोड़ी विजेता व राजेश आसोपा-मंयक रांकावत की जोड़ी उपविजेता रही। इसी प्रकार बैडमिटन सिंगल में लालचन्द सोनी, नन्द किशोर विश्नोई, अशोक माली, अवनीश डेलू अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाईनल में पहुंच गये। बैडमिंटन सिंगल व डबल के शेष मैच करणी नगर स्थित जिला टेबल टेनिस हॉल में गुरुवार को दोपहर 12 बजे से खेले जायेंगे। कार्यक्रम में गिरीराज आसोपा, दुष्यंत छीपा, दीपक हर्ष, कपिल देव जोशी, नरेश अग्रवाल व अन्य लेखाकर्मी उपस्थित रहे। जिला सचिव ओंकार सिंह ने भाग लेने वाले प्रतिभागियों व उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Join Whatsapp 26