[t4b-ticker]

बड़ी खबर: बच्चों को मारकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी

बीकानेर। जिले के कोलायत क्षेत्र के भेलू गांव में एक माता पिता ने अपने दो बच्चों को मारकर स्वयं ने फांसी लगा ली है। जानकारी के अनुसार कोलायत के भेलू गांव में रहने वालने हिमताराम व उसकी पत्नी ने पहले अपने दो बच्चों को मौत को घाट उतारा बाद ही दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भेलू सरपंच मोहन पंचारिया सहित गांव के अनेक लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कोलायत ईसीचो विकास बिश्नोई ने पहुंच कर मौका मुआयना किया और उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। भेलू गांव का हिमताराम उसकी पत्नी व दो बच्चे मृत पाया । फिलहाल आतमहतया के कारणों का खुलासा नही हुआ है।

Join Whatsapp