बदमाशों ने घर में घुसकर पिस्तौल की नोक पर लाखों रुपये लूटे

बदमाशों ने घर में घुसकर पिस्तौल की नोक पर लाखों रुपये लूटे

बीकानेर। बीकानेर में लूट का मामला सामने आया है जिसमे किसी फिल्मी दृश्य की तरह तलवारें, पिस्तौल लेकर घर में घुसे 11 बदमाशों ने महिला से छेड़छाड़ कर लज्जा भंग की और घर में रखे लाखों रुपए लेकर फरार हो गए। वल्लभ गार्डन निवासी महिला ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 14 अक्टूबर की रात्रि को नरपतसिंह, देवीसिंह, लक्ष्मणसिंह, त्रिलोकसिंह, मोती जाट, जीतू मिस्त्री, रामजी बिश्नोई, प्रेमसिंह, श्रवण, लक्ष्मणसिंह उर्फ लक्सा, अमरसिंह एकराय होकर हाथों में तलवारे व पिस्तौल लेकर उसके घर में घुस आए। इन्होंने घर के बाहर खड़ी गाड़ी को भी तोड़ दिया और घर में रखे ग्यारह लाख रुपये लेकर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |