Gold Silver

श्रीकरणी मंदिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष बने बादलसिंह

बीकानेर. श्रीकरणी मंदिर निजी प्रन्यास, देशनोक के प्रांगण में रविवार को देपावत महासभा की आम बैठक हुई। जिसमें नए ट्रस्ट का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मिति से चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें बादलसिंह प्रन्यास के अध्यक्ष बने तथा सीतादान चारण को उपाध्यक्ष पद व वासुदेव को सचिव की कमान मिली। इनका कार्यकाल तीन वर्ष तक रहेगा। वहीं सुरेन्द्रसिंह चारण, गिरिराजसिंह, अशोक दान, रतनदान, आशुदान को सदस्य बनाया गया।

Join Whatsapp 26