जिले में बन रही है घटिया सडक़ें, ग्रामीणों को भयंकर आक्रोश, अधिकारी नहीं कर रहे जांच

जिले में बन रही है घटिया सडक़ें, ग्रामीणों को भयंकर आक्रोश, अधिकारी नहीं कर रहे जांच

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में इन दिनों दबंगई के साथ भ्रष्टाचार की सडक़ बन रही है और ग्रामीणों के आक्रोश के बाद भी जिम्मेदारों ने आंखें मूंद रखी है। क्षेत्र में मौनी बाबा थेह से गांव माणकरासर तक पांच किलोमीटर की सडक़ का पुनर्निर्माण ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है। इस सडक़ में बिना नीचे कंक्रीट भरे बिना सीधा काला डामर बिछा कर घटिया निर्माण करने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। गांव के तोलाराम भूकर, पूराराम भूकर, धन्नाराम पूनियां, पेमाराम कुल्डिय़ा, चेतराम मेघवाल, ओमप्रकाश भूकर, बीरबलराम मेघवाल, ओमप्रकाश गोदारा सहित अनेक ग्रामीण शनिवार शाम मौके पर पहुंचे। तोलाराम ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले भी यहां काम रूकवाया और निर्माण गुणवत्ता पूर्ण करवाने की मांग की गई थी। अधिकारियों से भी जांच की मांग की गई थी लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। ऐसे में ठेकेदार ने मनमर्जी करते हुए काम को घटिया सामग्री के साथ ही पुन: काम शुरू कर दिया। शनिवार को ग्रामीण एकत्र होकर मौके पर पहुंचे और रोष जताते हुए सडक़ का कार्य बंद करवाया। ग्रामीणों ने विधायक गिरधारीलाल महिया को फोन किया और काम गुणवत्ता पूर्ण करवाने की मांग की।
कलेक्टर भी नहीं तोड़ पाए पीडब्ल्यूडी की कुंभकर्णी नींद। गांव मणकरासर के ग्रामीणों ने गत दिनों ग्राम पंचायत मुख्यालय समंदसर में महंगाई राहत कैंप में आए कलेक्टर को घटिया निर्माण की जांच करवाने की शिकायत करते हुए गुणवत्ता पूर्ण सामग्री के साथ सडक़ निर्माण करवाने की मांग की थी। लेकिन कलेक्टर के निर्देश भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद को नहीं तोड़ पाए। लंबे समय से जर्जर पड़ी सडक़ के पुर्ननिर्माण में भले ही सरकार के लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं लेकिन ग्रामीणों के लिए यह सडक़ बस एक बारिश की मेहमान बन कर चली जाएगी और हालात वही के वही रह जाएंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |