
बीकानेर: अंधेरे में डूूबी रहती है यह बदहाल सड़क, रात में आवागमन खतरे से खाली नहीं






बीकानेर: अंधेरे में डूूबी रहती है यह बदहाल सड़क, रात में आवागमन खतरे से खाली नहीं
बीकानेर। शहर से ओसिया की तरफ जाने वाले राज्य राजमार्ग संख्या- 136 श्रीरामसर – करमीसर तिराहे के पास वार्ड 23 में रोड बदहाल स्थिति है। आलम यह है कि सड़क का नामोनिशान तक मिट गया है। इसके चलते हर समय हादसे की आशंका रहती है। श्रीरामसर – करमीसर से ओसिया की तरफ जाने वाले मार्ग पर आसपास के घरों के घरेलू पानी की समुचित निकासी के अभाव में बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए है। यहां सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से गत वर्ष सड़क निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। आस-पास के घरों के घरेलू पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था नहीं होने से पानी मुख्य मार्ग पर पसर रहा है ।इसके चलते रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है। बीकानेर शहर से जोड़ने वाले इस राज्य राजमार्ग से करमीसर ,बच्छासर ,कोलासर, मेघा कर ,अक्कासर, भोलासर , हाडलां मोखा, झझु , हदां आदि एक दर्जन से भी ज्यादा गांवों से सैकड़ों लोग रोजाना आवागमन करते हैं। तथा यहां से बड़ी संख्या में छोटे एवं भारी वाहन भी गुजरते हैं। स्था


