
कलक्टर परिसर में बैंड वालों ने किया अनोखा प्रदर्शन, देखे वीडियों





बीकानेर। लॉकडाउन के चलते जहां शादियों में बजने वाली धून सुनाई नहीं दे रही है। वहीं बुधवार को जिला कलेक्ट्रेर में अनेक बैंड वाले सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा की एक धून बजाकर माहौल शादियों जैसा कर दिया जबकि ये कोई शादी नहीं थी बल्कि जिला प्रशासन से अपनी मांगों की ओर ध्यान आकृर्षित करवाने के लिए बैंड एसोसियेशन के नेतृत्व में अनोखा प्रदर्शन किया। बैंड कलाकार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष शब्बीर अली ने बताया कि कोविड 19 के चलते पिछले दो महिने से शादियां नहीं हो रही है अगर शादियां हो भी रही है तो सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 50 व्यक्तियों के शामिल होने की पांबदी है। इसलिए उनका जीवनयापन करना मुश्किल हो रहा है। सरंक्षक विजय प्रकाश भादाणी ने बताया कि कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि सरकार बैंड वालों को सहायतार्थ के रुप में कुछ राशि दी जाये जिससे की उनका जीवन चल सके। क्योंकि बैंड वालों को इसके अलावा कोई दूसरा कार्य नहीं आता है। ज्ञापन देने वालों में हाजी मोहम्मद, सफी बिहानी, शहदत अली उपाध्यक्ष,जोगेन्द्र कोषाध्यक्ष, सचिव मोहम्मद अली रजा, घनश्याम गहलोत, सकूर डार, हसन खलावा, एड. ओमप्रकाश भादाणी, विष्णु प्रकाश भादाणी रितिक भादाणी, गोपाल, नीतिन, विकास, नवरतन, एड. शिव प्रकाश भादाणी, नीलकमल स्वामी सहित अन्य लोग शामिल थे।


