Gold Silver

इस वक्त की बुरी खबर – बीकानेर में एक्सीडेंट से तीन की मौत , मौक़े पर पुलिस 

 

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । इस वक्त बीकानेर से बुरी खबर सामने आई है । सड़क दुर्घटना में घायल हुवे तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है। मृतकों के नाम उदाराम, घनश्याम व बलदेव सिंह बताए जा रहे हैं। वहीं नौरंगनाथ का इलाज चल रहा है। लूणकरणसर के हंसेरा में रात सवा आठ बजे बोलेरो व ट्रक में भिड़ंत हुई। बोलेरो में 11 जने सवार बताए जाते हैं। सभी को स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से पहले चार को पीबीएम रैफर किया गया। कुछ देर पहले पीबीएम पहुंचे चार में से तीन मृत थे।

Join Whatsapp 26